• नगर पालिका परिषद टांडा में आपका स्वागत हे|
  • Welcome to Nagar Palika Parishad Tanda.
  • नगर पालिका परिषद टांडा, जनपद- रामपुर में आपका स्वागत हे |
  • Welcome to Nagar Palika Parishad Tanda, Rampur.

नगर पालिका परिषद टांडा, जनपद- रामपुर

नगर पालिका परिषद टांडा, जनपद- रामपुर, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आती है जो एक नगर पालिका परिषद बोर्ड है, यह मुरादाबाद मंडल का है। नगर पालिका परिषद टांडा, के चेयरमैंन श्रीमती साहिबा सरफराज पत्नी श्री हाजी सरफराज आलम और अधिशासी अधिकारी श्री पुनीत कुमार हैं। नगर पालिका परिषद टाण्डा जनपद रामपुर में कुल क्षेत्रफल 9.07 वर्ग कि0मी है, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसख्या 48059 है। 74वें संवैधानिक संशोधन द्वारा नगरीय निकाय के मुख्य दायित्वों को विस्तार प्रदान करते हुए संविधान की 12वीं अनुसूची अनुच्छेद 243(ब) के अन्तर्गत नगरीय निकायं को 18 विषयों पर मुख्यतः लोक स्वास्थ्य, स्वच्छता व सफाई, कूड़ा करकट का प्रबन्धन, नगरीय योजना, मलिन बस्ती सुधार और प्रोन्नयन, नगरीय निर्धनता उन्मूलन, सड़क और पुल, पार्क, उद्यान, खेल के मैदानों की व्यवस्था, पथ प्रकाश, पार्किंग स्थल, बस स्टाॅप, पशुवधशालाएं और चर्म शोधनशालाओं का विनियमन, निराश्रित व आवारा पशुओं हेतु कांजी हाउस, पशुक्रूरता निवारण, कब्रिस्तान, श्मशान, व विद्युत शवदाव गृह का विनियमन, भू-उपयोग व भवनों का निर्माण तथा सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सौन्दर्यपरक आयामों की अभिवृद्धि शमिल है।
नगर पालिका परिषद टाण्डा जनपद रामपुर की एक तृतीय श्रेणी की नगर निकाय है, जिसे उत्तर प्रदेश शासन के आदेश सं0 2957B/11-9-85 लखनऊ दिनांक 25 मई, 1985 के द्वारा इसे दिनांक 01 जून, 1985 से नगर पालिका परिषद घोषित किया गया।

हमारा संकल्प:- अपना शहर नगर पालिका परिषद टांडा, बहुत सुन्दर है,आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत बनाएंगे।

नगर पालिका परिषद टांडा, की नागरिको से अपेक्षा:- सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामिग्री व अवशेष निर्माण सामिग्री न रखें। नगरीय ठोक अपशिष्ट (कूड़ा/पालिथिन) सड़क व सड़क किनारे न फ़ेके और न उसे जलायें। अपने घरों के आस पास पानी न एकत्रित होने दें और न पानी को व्यर्थ बहाऐ। नाली, सड़क एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। अपने घरों के आसपास कूड़ा न डालें, कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियमित स्थान पर ही डालें। पालिथिन आज के युग में प्रक्रति और समस्त जनमानस के लिए घातक है। प्रण लें कि पालिथिन का प्रयोग न करें और न ही अपने परिवार में होने दें। अपने घरों का कूड़ा कूड़ा संग्रहक को दें अन्यथा नगर पंचायत करेगी जुर्माने की कार्यवाही। पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें खुले स्थानों पर शौच इत्यादि न करें।

इस वेबसाइट का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। हम नागरिक प्रशासन को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशा है हमारा यह प्रयास अधिक से अधिक नगरवासियों तक पहुंचेगा एवं उनको लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य पालिका प्रशासन व सदस्यगण तथा आपके सहयोग से नगर का चहुमुंखी विकास करना है। अतः हम आपकी नगर पंचायत आपके द्वार तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे नगर पंचायत सम्बन्धी आपके कार्यों को सरलतापूर्वक, शीघ्रातिशीघ्र व समुचित ढंग से किया जा सके।

Total Visitor: 3717